थाना संयोगिता गंज के ASI कुंवर सिंह खरते का उपचार के दौरान निधन ।
इंदौर ।अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए एक और पुलिस अधिकारी ने अपने प्राण न्यौछावर किये ।
संयोगितागंज पुलिस थाने के दबंग,मृदुभाषी,सेवाभावी ASI कुंवर सिंह खरते ने आज सुबह प्राण त्याग दिए ।
लॉक डाउन में इंदौर वासियों की सेवा में सतत तनाव पूर्ण ड्यूटी कर रहे थे । ड्यूटी के दौरान ए एस आई कुंवर सिंह खरते को आया था हार्ट अटैक ।
ASI कुंवर सिंह खरते का उपचार गत 24 अप्रेल से Appollo अस्पताल विजय नगर में चल रहा था ।
दिवंगत श्री खरते के परिवार ,उनकी पत्नी और बच्चो के साथ ही पुलिस विभाग शोकसंतप्त ।
पुलिस विभाग के आला अधिकारियों द्वारा श्री खरते के स्वास्थ्य की जानकारी निरन्तर ली जा रही थी और हर सम्भव सहयोग कीया जा रहा था ।
दुखद खबर