अब सीधे किसान से घर पहुचेंगी सब्जी-नगर निगम ने 150 रु में सब्जी पैक भेजने के लिए झोन और वार्ड प्रभारी बनाए*
नगर निगम ने राशन भोजन पैकेट के बाद अब घर-घर तक हरी ताजी सब्जियां पहुंचाने की भी तैयारी कर ली है । इसके लिए निगमायुक्त द्वारा झोन प्रभारी और वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है। निगमायुक्त ने बताया कि वर्तमान में किराना सप्लाई करने वालों के माध्यम से ही सब्जियों के पैकेट भी घर-घर तक भेजे जाएंगे। यह पैकेट डेढ़ सौ रुपए का होगा। जिसमें आवश्यक सब्जियां और धनिया मिर्च होंगी। निमाड़ देवास सांवेर देपालपुर के किसानों द्वारा यह सब्जियां अलग-अलग स्थानों पर थोक व्यापारियों द्वारा खरीदी जाएंगी ।इन्हीं स्थानों पर उनकी पैकिंग होगी और फिर किराना व्यापारियों तक यह पहुंचाई जाएंगी। इस व्यवस्था में दो-तीन दिन का वक्त और लग सकता है लेकिन जल्द ही शहर वासियों को हरी और ताजी सब्जियां मिलने लग जाएंगी। बताया जाता है कि इसके बाद कुछ फलों की सप्लाई की भी योजना निगम द्वारा तैयार की जा रही है।
इंदौर नगर निगम की पहल