उज्जैन शास्त्री नगर के रहने वाले अशोक चव्हाण नामक युवक की हत्या....लोटी तिराहे के पास विवेकानंद कॉलोनी मैं अशोक चव्हाण पाटीदार हॉस्पिटल मैं सिक्योरिटी गार्ड था ...मृतक की पत्नी मंजू ने पुलिस को बताया है कि मकान को लेकर उनका विवाद ननद राजकुमारी से चल रहा था । उसने ही अपने मुँहबोले बेटे शेरू व 2 अन्य से उसके पति की हत्या करवायी है । पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगें हैं जिसमे पूरी घटना दिख दे रही है ।